सिमरत कौर रंधावा गदर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं

फिल्म में सिमरत तारा सिंह के बेटे जीते की प्रेमिका के रोल में दिखाईं देंगी

फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है

इस ट्रॉलिंग की वजह सिमरत की पिछली फिल्म में किए गए इंटीमेट सीन्स हैं

जैसे ही लोगों को सिमरत के फिल्म गदर 2 में होने की जानकारी मिली

वैसे ही सिमरत की फिल्म डर्टी हरी के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए

लोगों ने फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म में सिमरत को लेने पर नाराजगी जताई

लेकिन, एक्ट्रेस ने इन सभी बातों पर कहा कि ये लाइफलॉन्ग चलता रहेगा

सिमरत ने कहा कि लोग अपनी बात कहने के लिए फ्री हैं और वो कह सकते हैं

इससे पहले सिमरत कई तेलुगु फिल्मों में अपने काम से इंप्रेस कर चुकीं हैं

11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 में सिमरत कौर नजर आने वाली हैं