सनी देओल ने फिल्म गदर में तारा सिंह का किरदार निभाया था
22 साल पहले इस रोल के लिए एक्टर ने 4.50 करोड़ रुपये फीस ली थी
अमीषा पटेल ने फिल्म में पाकिस्तानी लड़की सकीना का किरदार निभाया था
अमीषा ने इस किरदार के लिए करीब 60 लाख रुपये ली थी फीस
अमरीश पुरी ने फिल्म में सकीना के पिता अशरफ अली का आइकॉनिक किरदार निभाया था
अमरीश पुरी ने इस किरदार के लिए करीब 60 लाख रुपये की फीस ली थी
उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे चरनजीत का किरदार निभाया था
उत्कर्ष को इस किरदार के लिए करीब 20 हजार रुपये फीस मिली थी
विवेक शॉक ने फिल्म में सनी देओल के जिगरी यार दरमियान सिंह का किरदार निभाया था
इस किरदार के लिए उन्हें करीब 5 लाख रुपये की फीस मिली थी