सुनील दत्त ने 11 मार्च 1958 में नरगिस संग शादी की थी

नरगिस और सुनील दत्त का साथ सिर्फ 23 साल तक रहा है

1 मई 1981 को नरगिस की कैंसर से मृत्यु हो गई थी

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी मदर इंडिया से शुरू हुई थी

फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान नरगिस आग में फंस गई थीं

ऐसे में नरगिस को बचाने के लिए सुनील दत्त आग में कूद पड़े

नरगिस को तो उन्होंने बचा लिया लेकिन वो घायल हो गए

उस हादसे ने नरगिस और सुनील दत्त को करीब ला दिया

सुनिल दत्त वैसे तो पहले से नरगिस को पसंद करते थे

लेकिन इस घटना के नरगिस के लिए उनका प्यार और गहरा हो गया