ये हैं ब्राजील के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो. इन्होंने अपनी 6 पत्नियों के लिए 20 फीट का बेड बनवाया है.



एक पुरुष अपनी कई पत्नियों के साथ सो सके, ऐसा बेड बनाने में लगभग 80 लाख रुपये लागत आई.



इस बेड को आर्थर ने 12 लोगों और 950 पेंचों की मदद से 15 महीने में तैयार किया.



Image Source: instagram.com/arthurourso/

आर्थर की अभी 6 पत्नियां हैं. शुरूआत में उनकी 9 पत्नियां थीं, जिनमें से 4 ने उन्हें तलाक दे दिया था.

Image Source: instagram.com/arthurourso/

आर्थर के 6 पत्नियां होने के पीछे दिलचस्प कहानी है. दरअसल, इसके लिए उनकी पत्नी लुआना ने ही मदद की थी.

Image Source: instagram.com/arthurourso/

लुआना और अन्य 5 महिलाओं ने एक कैथोलिक चर्च में अपने ऐसे रिश्ते को मान्यता दी, जिसे बहुपत्नी विवाह (पोलीमर्स मैरिज) कहा जाता है.

पॉलीमोरी रिलेशनशिप कहने को सदियों से अस्तित्व में है, लेकिन यह लोकप्रिय नहीं है.



Image Source: instagram.com/arthurourso/

एक ऐसा युग जिसमें एक पत्नी वाली शादी मान्य है, वहां एक पुरुष की 6 या 9 पत्नी होना अनोखी और दुर्लभ बात है.

पोलीमर्स मैरिज में पुरुष एक ही समय में कई औरतों के साथ अंतरंग, प्रेमपूर्ण संबंधों में होते हैं.



इस तरह की रिलेशनशिप में पार्टनर्स को एक समय में कई लोगों के साथ रहने का सुख मिल जाता है.



Image Source: instagram.com/arthurourso/

ऐसे लोग अपनी सभी पत्नियों के साथ एक ही समय में कई शारीरिक-मानसिक और भावनात्मक क्रियाएं पूरी कर सकते हैं.