उमर अब्दुल्ला के साथ जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें सकीना इटू एकमात्र महिला हैं ऐसे में आइए जानते हैं कौन-हैं सकीना इट्टू 5 दिसंबर 1970 को कुलगाम, जम्मू और कश्मीर में सकीना इटू पैदा हुईं सकीना इट्टू ने 1991 में श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं की शिक्षा पूरी की शुरुआत में, उन्होंने चिकित्सा में डिग्री हासिल की लेकिन 1994 में अपने पिता की हत्या के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी इसके बाद सकीना इट्टू ने राजनीति में प्रवेश किया और अब 90 सदस्यीय विधानसभा की तीन महिला सदस्यों में से एक हैं पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस की वरिष्ठ नेता सकीना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएच पोरा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी वह सामाजिक कल्याण, प्रशासनिक सुधार, शिक्षा और पर्यटन जैसे विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं वह 26 साल की उम्र में विधानसभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनीं.