जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया है नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में शपथ ली यह शपथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में दिलाई गई बता दें, कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई है कांग्रेस ने उमर सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है वहीं, सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम बने हैं साथ ही सकीना इट्टू ने भी मंत्री पद की शपथ ली है जावेद राणा ने उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में शामिल हुए हैं सतीश शर्मा और जावेद डार ने जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.