आपने अजीबोगरीब नाम वाले कई रेलवे स्टेशन देखे होंगे

एक स्टेशन ऐसा भी है, जिसका आधा हिस्सा एक राज्य में और एक हिस्सा दूसरे राज्य में है

आपको टिकट एक स्टेट से लेनी होगी

वहीं, आपको ट्रेन दूसरे राज्य में जाकर लेनी होगी

यह स्टेशन आधा गुजरात के अंडर आता है

इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है

गुजरात और महाराष्ट्र के बंटवारे से पहले ही ये स्टेशन बन चुका था

बंटवारे के बाद भी इस स्टेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ

नवापुर रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र के हिस्से में आता है

नवापुर महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले का एक तालुका है.