गोवा की खूबसूरती देखने लोग देश-विदेश से आते हैं

यह जगह खूबसूरत होने के साथ साथ काफी मंहगी भी है

यहां के रेस्टोंरेंट भी काफी मंहगे हैं

लेकिन हर कोई इतनी मंहगाई में मंहगे खाने से दूर रहते हैं

ऐसे में आज हम गोवा के सबसे सस्ते रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं

बता दें, हम फिशरमैन विलेज रेस्टोरेंट के बारे में बात कर रहे हैं

यहां सस्ते में 5 स्टार जैसा खाना मिलता है

इस रेस्टोंरेंट में आपको एक थाली में 10 आइटम परोसे जाते हैं

आपको एक थाली में राइस, प्रॉन करी, पालक की सब्जी, केकड़े की सब्जी, और कई अन्य आइटम परोसे जाते हैं

आप इतने सारे फूड आइटम का स्वाद सिर्फ 140 रूपये में ले सकते हैं