खूबसूरत बीच-पार्टी और नाइट लाइफ से दूर असली गोवा में बसती है सादगी

गोवा के नाम से ही लोगों को खूबसूरत बीच, पार्टी और नाइट लाइफ ही याद आती है

बता दें, असली गोवा में शहरों की भागदौड़ नहीं बल्कि सुकून भरा ठहराव है

गोवा में कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं जैसे महादेव मंदिर, मंगेशी मंदिर आदि कई प्राचीन मंदिर हैं

गोवा में अगौड़ा का किला, चपोरा किला, कोरजेम किला, तेरेहोल किला जैसे कई मंदिर स्थित हैं

गोवा के मुलगाओ जैसे गांव प्राकृतिक विरासत, संस्कृति और लोककथाओं को समेटे हुए हैं

गोवा में कई त्योहार भी मनाए जाते हैं

यहां के लोग ज्यादातर मछली के व्यवसाय से जुड़े हैं

साथ ही यहां के कुछ लोग खेती भी करते हैं

गोवा में सीपियां, कागज, बांस, जैसी चीजें भी बनाई जाती है