मिठाइयों में लड्डुओं का अपना ही अलग स्वाद है

आपने कई तरीके के लड्डुओं का स्वाद लिया होगा

उनमें से जैसे बेसन के लड्डुओं, मोतीचूर, सोंठ और कई अन्य तरीके के

ऐसे में क्या आप भी लड्डुओं के दीवानें हैं

तो आपको हम आज यूपी की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जहां बारीक बुंदियों से लड्डुओं बनाए जाते हैं

इन लड्डुओं को स्पेशल तरीके से बनाया जाता है

इन्हें बनाने के लिए बूंदी, बेसन, चीनी, इलायची का इस्तेमाल किया जाता है

बता दें, ये दुकान मुरादाबाद के टाउन हॉल के पास है

इस दुकान पर आपको हर तरीके के लड्डु मिल जाएंगे

इन्हें खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं