वह 'चांदनी' बनकर बॉलीवुड में आईं और 'शेरनी' बनकर सिनेमा में छा गईं



फिर उस चालबाज की निगाहें फैंस को इस कदर मदहोश कर गईं कि उन्होंने उन्हें कामयाबी दिलाना ही अपना मकसद बना लिया



एक दौर ऐसा भी आया, जब हर किसी को 'सदमा' लगा और वह हमेशा के लिए हमसे दूर चली गईं



इन तमाम फिल्मों के नाम से जिक्र किसी और का नहीं, बल्कि सिनेमा की देवी यानी श्रीदेवी का हो रहा है



साल 2018 का 24 फरवरी ही वह दिन है, जब हर फैन बस उनकी यादों के सहारे रह गया



दरअसल, दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था



श्रीदेवी की तमाम ऐसी तस्वीरें हैं, जो फैंस को आज भी अपनी ओर खींच लेती हैं



बता दें कि श्रीदेवी ने 50 साल तक फिल्मों में काम किया



बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार का खिताब भी श्रीदेवी के नाम ही दर्ज है



2013 में भारत सरकार ने श्रीदेवी को पद्मश्री से सम्मानित किया था