शाहिद मीरा का रॉयल आशियाना
शाहिद और मीरा बांद्रा के सी-फेसिंग घर में शिफ्ट हुए हैं
इस घर को कपल ने कथित तौर पर 58 करोड़ में खरीदा है
कपल का लिविंग रूम ग्रे कलर के थीम पर बेस्ड है
सोफे से वॉल तक का कलर कॉम्बिनेशन मैच करते हुए रखा गया है
मीरा को पियानो काफी पसंद है इसलिए घर में एक स्पेस पियानो के लिए भी रखा गया है
लिविंग रूम से उपर जाने वाली घर की सीढ़िया ब्लैक कलर में हैं
किचन शेल्फ का बॉर्डर फ्रिज के कलर से मैच करते हुए रखा गया है
किचन का व्यू भी रॉयल अंदाज में डिजाइन कराया गया है
ग्लास वॉल वाली बालकनी को फ्रेश पौधों से डेकोरेट किया गया है