पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की शादी 2012 में आयशा मुखर्जी से हुई थी.

दोनों का एक जोरावर नाम का बेटा भी है.

दोनों ने 2023 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.

अब रिपोर्ट्स की मानें तो धवन एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-बांग्लादेश मैच में धवन एक मिस्ट्री गर्ल के बगल में बैठे हुए थे.

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि वह इस लड़की को डेट कर रहे हैं.

बता दें कि जिस लड़की के साथ धवन को देखा गया था उसका नाम सोफि शाइन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफि पेशे से प्रोडक्ट सलाहकार है. वह आयरलैंड की रहने वाली हैं.

बता दें कि धवन इंस्टाग्राम पर सोफि को फॉलो भी करते हैं. दोनों को नवंबर 2024 में एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया था.

वहीं धवन और सोफि को हाल ही में एक साथ क्रिकेटर हरप्रीत ब्रार की शादी में देखा गया था.