शार्दुल ठाकुर इन दिनों क्रिकेट फील्ड पर छाये हुए हैं.

शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले दो मुकाबलों में हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली और इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ शतक भी लगाया था.

शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से 2021 में सगाई की थी.

इसके बाद 2023 में दोनों ने शादी कर ली.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल की तरह मिताली भी करोड़ों की कमाई करती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली इस वक्त महाराष्ट्र के ठाणे में सबसे मशहूर बेकरी की मालकिन हैं.

मिताली की बेकरी का नाम ऑल जैज बेकरी है.

मिताली ने इसे 2020 में शुरू किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली ने इस कोरोबार से अब तक 2 से 3 करोड़ रूपये की नेटवर्थ बनाई है.