पूर्व रेसलर द ग्रेट खली के नाम से तो सभी wwe फैंस वाकिफ हैं.

खली पहले WWE में फाइट किया करते थे.

द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह है.

7 फूट से भी लंबे और 150 किलो के खली के डाइट की बहुत चर्चा होती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो खली दिनभर में 60 से 70 अंडे खा जाते हैं.

खली सिर्फ ब्रेकफास्ट में 7 अंडे खा जाते हैं.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खली की तरह 7 अंडे खा लेते हैं.

हाल ही में अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने ब्रेकफास्ट की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.

अर्जुन तेंदुलकर ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा - 7 अंडे और कुछ हरी सब्जियां.

अर्जुन इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.