भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के दो बच्चे हैं.

उनकी बेटी का नाम वामिका, वहीं बेटे का नाम अकाय कोहली है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भी दो बच्चे हैं.

रोहित की बेटी का नाम समायरा, वहीं बेटे का नाम अहान शर्मा है.

हार्दिक पांड्या का अगस्त्या नाम का एक बेटा है. उनका पत्नी नताशा से पिछले साल तलाक हो गया था.

रवींद्र जडेजा की एक बेटी है. उसका नाम निधयना है.

वरुण चक्रवर्ती का एक बेटा है. जिसका नाम आथ्मन है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी की एक लड़की है. जिसका नाम जिवा है.

जसप्रीत बुमराह का एक बेटा है. जिसका नाम उन्होंने अंगद रखा है.

केएल राहुल के घर हाल ही में एक बेटी ने जन्म लिया है. हालांकि उन्होंने अब तक बच्चे का नाम किसी के साथ शेयर नहीं किया है.