भारतीय जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नीरज को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई है.

इससे पहले नीरज राजपूताना राइफल्स में सूबेदार के पद पर थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में काम करने के लिए 1,21,200 से 2,12,400 रुपये के बीच में सैलरी मिल सकती है.

नीरज ने भारत के लिए 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था.

वहीं 2024 पेरिस ओलंपिक्स में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था.

भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर ज्वाइन किया था.

धोनी के सैलरी की बात करें तो वो 1,21,200 से 2,12,400 के बीच हो सकती है.

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव साल 2008 में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हुए थे.

कपिल की सैलरी भी 1,21,200 से 2,12,400 के बीच हो सकती है.