पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

भारतीय सेना ने आतंकियों का मारकर पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया है.

अफरीदी ने इसके बाद भारतीय सेना के खिलाफ खूब आग उगला है.

अफरीदी ने भारत से पहलगाम हमले का सबूत भी मांगा.

भारत के खिलाफ लगातार आग उगलने वाले अफरीदी का जन्म 1980 में हुआ था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है.

अफरीदी ने 12वीं की पढ़ाई कराची के गवर्नमेंट इस्लामिया कॉलेज से की है.

अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1716, वनडे में 8064 और टी20 में 1416 रन बनाए हैं.

अफरीदी ने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी20 में 98 विकेट लिए हैं.