भारत में 13 जनवरी से खो-खो वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है.

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वाइकर हैं, वहीं प्रियंका इंगले महिला टीम की कमान संभाल रहीं हैं.

महाराष्ट्र की प्रियंका इंगले 2023 में एशियाई खो-खो चैंपियंसशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

प्रियंका ने 2022 में नेशनल लेवल पर रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार भी जीता था.

प्रियंका अपने 15 साल के लम्बे करियर में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.

कॉमर्स में मास्टर्स करने वाली प्रियंका खो-खो खेलने के साथ-साथ नौकरी भी करती हैं.

प्रियंका मुंबई में आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट के रूप में काम करती हैं. इस पोस्ट के लिए हर महीने 25500 से 81000 रूपये तक सैलरी मिलती है.

भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रतीक वाइकर ने स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी हासिल की है.

प्रतीक ने 56वें सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियंसशिप में महाराष्ट्र के साथ गोल्ड मेडल जीता था.

इस समय भारत को खो-खो वर्ल्ड कप जिताने का जिम्मा इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर है.