12 जनवरी को स्पेशल जनरल मीटिंग में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव हो गया है.

बीसीसीआई ने प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष चुना है.

प्रभतेज इससे पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

प्रभतेज सिंह, छत्तीसगढ़ के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटी के बेटे हैं.

प्रभतेज इससे पहले बीसीसीआई के लिए शीर्ष परिषद के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं.

प्रभतेज सिंह भाटिया सिम्बा बियर कम्पनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं.

प्रभतेज ने स्कूली पढ़ाई शिमला से की है. यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है.

असम के पूर्व क्रिकेट प्लेयर देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया है.

देवजीत जय शाह की जगह सचिव के पद को संभालेंगे. वहीं, प्रभतेज को आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है.

दोनों को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया. दोनों पदों के लिए दूसरा कोई भी उम्मीदवार खड़ा नही हुआ था.