भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही सपा सांसद प्रिया सरोज से शादी करने वाले हैं.

रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं.

रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी काफी पढ़ी-लिखी हैं, वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है.

रिंकू सिंह ने सिर्फ 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है.

रिंकू ने 9वीं में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सोच लिया था.

रिंकू के पिता खाचंद्र सिंह, एक एलपीजी गैस डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में काम किया करता थे.

रिंकू सिंह का महज 16 साल की उम्र में यूपी क्रिकेट टीम ए में सिलेक्शन हो गया था.

रिंकू के आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में हुई थी, जहां उन्हें पंजाब के लिए खेलने के 10 लाख रुपये मिले थे.

रिंकू सिंह को इस साल आईपीएल में खेलने के 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.

रिंकू ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 30 टी20 और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं.