गौतम गंभीर इस वक्त भारतीय मेंस टीम के हेड कोच हैं.

हाल ही में गंभीर के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जहां पर गंभीर बत्तख का गोश्त खाने से जुड़ी कहानी को बताते हुए नजर आ रहे हैं.

गंभीर ने कहा कि यह एक फनी इंसिडेंट है.

गंभीर ने कहा कि जब मैं तीन बार लगातार जीरो पर आउट हुआ उसके बाद शायद हमारा मैच चेन्नई से था.

गंभीर ने बताया कि जिस होटल में वह रूके थे वहीं आशिष नेहरा भी मौजूद थे.

नेहरा ने गंभीर से डिनर के लिए चलने को कहा.

इस दौरान नेहरा ने डक ऑर्डर किया और गंभीर को खाने को कहा. लेकिन गंभीर ने मना कर दिया.

इस पर नेहरा ने कहा कि यहां खालो नहीं तो कल डक बन सकता है.

गंभीर ने कहा मैंने डक टेस्ट (चखा) की और अगले दिन 1 रन पर आउट हुआ. कम से कम जीरो पर तो आउट नहीं हुआ.