IPL और दक्षिण अफ्रीका की SAT20 दोनों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग्स में से एक है.

एसए टी20 लीग का खिताब जीतने वाली टीम को 34 मिलियन रैंड्स मिलते हैं. जो कि भारतीय रूपयों में लगभग 16.2 करोड़ है.

वहीं आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रूपये मिलते हैं.

आईपीएल की रनर अप टीम को 13 करोड़ रूपये मिलते हैं.

वहीं एसए टी20 लीग के रनर अप को 7.75 करोड़ रूपये मिलते हैं.

एसए टी20 लीग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.24 करोड़ और चौथा हासिल करने वाली टीम को 3.74 करोड़ रूपये मिलते हैं.

आईपीएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: 7 और 6.5 करोड़ रूपये मिलते हैं.

एसए टी20 लीग की कुल प्राइज मनी 31.93 करोड़ रूपये है.

वहीं आईपीएल की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रूपये है.

इस तरह दोनों लीग के बीच प्राइज मनी में 13 करोड़ रूपये से भी अधिक का अंतर है.