पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को हलीम फूड काफी पसंद है.

इस बात का खुलासा उन्होंने खुद आईपीएल में कमेंट्री के दौरान किया है.

उन्होंने बताया कि वो हैदराबाद में मैच खेलते समय हलीम खाया करते थे.

साथ ही जब भी कमेंट्री के लिए वो हैदराबाद जाते हैं.

तब भी वो हलीम जरुर खाते हैं.

हलीम का नाम सुनकर आपके मन में सवाल होगा कि यह किस तरह का खाना है.

हलीम एक नॉन-वेज खाना है.

जिसे अलग-अलग जानवरों के मांस का इस्तेमाल कर बनाया जाता है.

इसको बनाने में बकरे के मांस, मुर्गे के मांस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसमें जानवरों के मांस के साथ दही, गेहूं, दाल, दही, घी सहित बहुत कुछ मिलाकर पकाया जाता है.