ब्लैक लुक में छाईं श्रुति हासन, लाबुबु डॉल संग हुईं स्पॉट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manavmanglani

श्रुति हासन फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं

Image Source: shrutzhaasan

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक इन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है

Image Source: shrutzhaasan

अब हाल ही में इन्हें मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया है

Image Source: manavmanglani

एक्ट्रेस ने सिर से लेकर पांव तक काले रंग का स्टाइलिश लुक कैरी किया हुआ था

Image Source: manavmanglani

उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक जूते पहने थे

Image Source: manavmanglani

उनके बैग के साथ एक क्यूट लाबुबु डॉल भी लटक रही थी, जो सबका ध्यान खींच रही थी

Image Source: manavmanglani

खुले बालों में श्रुति का लुक और भी ज्यादा कूल लग रहा था

Image Source: shrutzhaasan

चलिए अब बात करें इनके वर्कफ्रंट की

Image Source: shrutzhaasan

बता दें कि ये जल्द ही रजनीकांत की फिल्म कुली में नजर आने वाली हैं

Image Source: shrutzhaasan