हैदराबाद पुलिस को थी संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन के पहुंचने की जानकारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alluarjunonline

पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है

Image Source: @alluarjunonline

एक्टर को 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है

Image Source: @alluarjunonline

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था

Image Source: @alluarjunonline

एक तरफ एक्टर की गिरफ्तारी हुई है वहीं दूसरी तरफ संध्या थियेटर भी सवालों के घेरे में है

Image Source: @alluarjunonline

हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में कहा कि मैनेजमेंट ने वहां स्टार कास्ट के आने की जानकारी नहीं दी थी

Image Source: @alluarjunonline

हालांकि, अब इस मामले में संध्या थिएटर की तरफ से उस रिक्वेस्ट एप्लीकेशन को जारी किया गया है

Image Source: @alluarjunonline

जिसमें पुलिस से इस 4 और 5 तारीख को संध्या थिएटर में बंदोबस्त के लिए रिक्वेस्ट की गई थी

बता दें कि इस रिक्वेस्ट एप्लिकेशन की तारीख 2 दिसंबर दिख रही है

Image Source: @alluarjunonline

इस एप्लिकेशन में लिखा हुआ है कि पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर 4 दिसंबर को थिएटर में ज्यादा भीड़ होगी

Image Source: @alluarjunonline

इसलिए पुलिस से रिक्वेस्ट है कि वो प्रॉपर बंदोबस्त मुहैया कराएं, ये भी लिखा था कि हीरो, हीरोइन, प्रोडक्शन यूनिट और वीआईपी आने वाले हैं

Image Source: @alluarjunonline