शादीशुदा एक्टर के लिए हसीना ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री, आज भी है अफसोस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nayantharaa.fc

नयनतारा बीते दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बियॉन्ड द फेरीटेल’ के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं

Image Source: @nayantharaa.fc

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में नयनतार के ‘लेडी सुपरस्टार’ बनने के सफर को बखूबी दर्शाया गया

Image Source: @nayantharaa.fc

लेकिन एक्ट्रेस के जीवन में एक समय ऐसा आया था कि प्यार के लिए उन्होंने अपने पहले प्यार एक्टिंग से ही दूरी बना ली थी

Image Source: @nayantharaa.fc

एक्ट्रेस ने साल 2011 में उस दौरान अपने बॉयफ्रेंड प्रभुदेवा की वजह से एक्टिंग छोड़ दी थी

Image Source: @nayantharaa.fc

तकरीबन दो साल तक वो सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह दूर थीं

Image Source: @nayantharaa.fc

एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं अपनी जिंदगी में उस दौर से गुजर रही थी जब मुझे लगा था कि मुझे प्यार पाने के लिए कुछ कुर्बान करना पड़ेगा

Image Source: @nayantharaa.fc

एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में जिस तरह से रिश्ते थे उसने उनकी सोच पर काफी गहरा प्रभाव डाला था

Image Source: @nayantharaa.fc

मेरे अंदर की छोटी सी लड़की को लगता था कि अगर मुझे प्यार चाहिए तो मुझे कुछ कुर्बानियां देनी पड़ेंगी

Image Source: @nayantharaa.fc

मुझे उस वक्त लगता था कि अगर आपके पार्टनर को कुछ पसंद नहीं है तो आपको उसे छोड़ना पड़ेगा, उस वक्त मेरी प्यार की समझ यही थी

Image Source: @nayantharaa.fc