धोनी ने दिया था इस एक्ट्रेस को धोखा? छलका दर्द, बोलीं- बच्चों को क्या बताऊंगी!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iamraailaxmi

एक वक्त था जब एमएस धोनी के संग एक्ट्रेस राय लक्ष्मी का नाम जुड़ा था

Image Source: @iamraailaxmi

एक थ्रोबैक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने कहा था कि धोनी उनसे बहुत पहले ही मूवऑन कर चुके थे

Image Source: @iamraailaxmi

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने जल्द ही शादी भी कर ली, लेकिन आश्चर्य है कि लोग आज भी इस बारे में बात करते हैं

Image Source: @iamraailaxmi

टीवी पर जब भी धोनी के पास्ट को खंगाला जाता है तो हमारे रिश्ते को भी सामने लाने की कोशिश होती है

Image Source: @iamraailaxmi

राय लक्ष्मी ने कहा कि मुझे तो सोचकर भी डर लगता है कि किसी दिन मेरे होने वाले बच्चे इसे देखेंगे

Image Source: @iamraailaxmi

उसके बाद मुझसे इन चीजों के बारे में सवाल करेंगे

Image Source: @iamraailaxmi

एक्ट्रेस ने कहा कि उसे मैं अच्छे से जानती थी, लेकिन ये नहीं कह सकती कि वो रिश्ता भी था या नहीं

Image Source: @iamraailaxmi

क्योंकि ये कभी भी चल नहीं पाया, हम आज भी एक दूसरे का सम्मान करते हैं

Image Source: @iamraailaxmi

वो हमारे रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं, शादी कर ली है, कहानी खत्म, मैं बहुत खुश हूं, काम मेरी पहली प्राथमिकता है

Image Source: @iamraailaxmi