'फिर से बेटी के बाप न बन जाए राम चरण', पिता चिरंजीवी ने क्यों कहा ऐसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-alwaysramcharan

साउथ एक्टर राम चरण साल 2023 में एक बेटी के बाप बने थे

Image Source: insta-alwaysramcharan

अब उनके पिता चिरंजीवी का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

दरअसल एक इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि रामचरण को अब बेटी नहीं बेटा हो

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

उनके इस बयान से लोंगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

उन्होंने कहा कि जब घर होता हूं तो पोतियों से घिरा रहता हूं

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

ऐसा लगता है जैसे में किसी लेडीज हॉस्टल का वॉर्डन हूं

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

आगे कहा मैं रामचरण को बोलता रहता हूं कि इस बार लड़का पैदा हो जो विरासत संभाल सके

Image Source: insta-alwaysramcharan

चिरंजीवी ने कहा बेटी हमारी आंखों का तारा हैं लेकिन डर रहता है कि फिर से बेटी न हो जाए

Image Source: insta-chiranjeevikonidela

अब चिरंजीवी के इस बयान से लोग आगबबूला हो गए हैं और जमकर अलोचना कर रहें हैं

Image Source: insta-chiranjeevikonidela