कार हादसे में फिर बाल-बाल बचे विदामुयार्ची एक्टर अजित कुमार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ajithkumarracing

अजीत कुमार इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विदामुयार्ची को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: imdb

इस बीच अपकमिंग रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग लेते समय अजीत हादसे का शिकार हो गए हैं

Image Source: ajithkumarracing

ये घटना हाई-स्पीड प्रैक्टिस के दौरान हुई थी

Image Source: ajithkumarracing

इसके चलते उनकी पोर्श को भी काफी नुकसान पहुंचा है

Image Source: ajithkumarracing

हालांकि इस घटना के तुरंत बाद में ही उनको बचा लिया गया और वे सुरक्षित हैं

Image Source: ajithkumarracing

इस तनावपूर्ण घटना के बाद अजीत कुमार ने इसे मामूली हादसा करार दिया

Image Source: ajithkumarracing

इससे पहले भी दुबई 24H रेसिंग इवेंट की प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था

Image Source: ajithkumarracing

उनकी कार बैलेंस खो बैठी थी और बाउंड्री से टकरा गई थी

Image Source: ajithkumarracing

उस हादसे का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था

Image Source: ajithkumarracing