फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा 2, वर्ल्डवाइड की छप्पड़फाड़ कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pushpamovie

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है

Image Source: @pushpamovie

5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का 3 साल से फैंस इंतजार कर रहे थे

Image Source: @pushpamovie

रिलीज के बाद ये फिल्म अपनी कमाई की स्पीड को धीमा करने के बिलकुल भी मूड में नहीं है

Image Source: @pushpamovie

इसने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करके चौंका दिया

Image Source: @pushpamovie

अब वल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है

Image Source: @pushpamovie

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने रविवार को एक्स पर फिल्म के 600 करोड़ रुपए की कमाई का एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @pushpamovie

पोस्ट में लिखा है, “3 दिनों में ‘पुष्पा द रूल ने’ वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कमाई कर चुकी है

Image Source: @pushpamovie

उम्मीद है कि फिल्म पहले सप्ताह में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है

Image Source: @pushpamovie

‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस 164 करोड़ रुपए कमाए थे

Image Source: @pushpamovie