'पुष्पा 2' भी नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alluarjunonline\Instagram

अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

पहले दिन इसने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: alluarjunonline\Instagram

दूसरे दिन की कमाई 90.10 करोड़ रुपये और तीसरे दिन फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया

Image Source: alluarjunonline\Instagram

पुष्पा 2 ने इंडिया में अब तक 383.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

पुष्पा 2 को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, हर तरफ पुष्पा राज की चर्चा हो रही है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

इस फिल्म ने 'आरआरआर', 'जवान', 'पठान' और 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

लेकिन पुष्पा 2 अभी तक 'केजीएफ: चैप्टर 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई

Image Source: Instagram

2022 में रिलीज हुई 'केजीएफ: चैप्टर 2' भारत के अंदर और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ की कमाई की थी, ये फिल्म 10,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी

Image Source: prashanthneelfc\Instagram

'केजीएफ: चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000.85 करोड़ रुपये था

Image Source: prashanthneelfc\Instagram