पुष्पा 2 ने PVR Inox की बदली सूरत, घाटे में जा रही कंपनी को कराया करोड़ों का मुनाफा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

पुष्पा 2 फिल्म का नाम सुनते ही या तो कलेक्शन की सुनामी याद आती है या फिर रिकॉर्ड्स के पहाड़

Image Source: IMDb

पुष्पा 2 जैसी फिल्में फिल्म इंडस्ट्री के लिए संजीवनी की तरह काम करती हैं

Image Source: IMDb

अगर आप सोच रहे हैं कि पुष्पा 2 की कमाई से सिर्फ मेकर्स का फायदा हुआ तो ऐसा नहीं है

Image Source: IMDb

असल में पुष्पा ने एक बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स को भी प्रॉफिट में ला दिया है

Image Source: insta-pvr.inox_cinimas/IMDb

पीवीआर आइनॉक्स घाटे में चल रही थी लेकिन पुष्पा 2 के आते ही किस्मत बदल गई

Image Source: insta-inoxpvrcinema67/IMDb

पुष्पा 2 की वजह से कंपनी ने तीसरी तिमाही में 180 प्रतिशत उछाल के साथ करीब 36 करोड़ कमाए

Image Source: IMDb

सिर्फ इस फिल्म की वजह से कंपनी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 36 प्रतिशत हिस्सा आया

Image Source: IMDb

एक और बड़ी बात ये है कि पुष्पा 2 ने पूरे देश की फिल्मों में से 12 प्रतिशत हिस्सा अकेले कमाया है

Image Source: IMDb

बता दें कि फिल्म ने इंडिया में 1233 करोड़ और दुनियाभर में 1742 करोड़ रुपये कमा लिए हैं

Image Source: IMDb