कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @neelamupadhyaya

एक्टेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की जल्द शादी होने वाली है

Image Source: @neelamupadhyaya

सिद्धार्थ साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शादी करने जा रहे हैं

Image Source: @neelamupadhyaya

पिछले साल 26 अगस्त को दोनों की हस्ताक्षर सेरेमनी हुई थी

Image Source: @neelamupadhyaya

प्रियंका के भाई एक प्रोड्यूसर हैं तो वहीं उनकी भाभी नीलम भी साउथ इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं

Image Source: @neelamupadhyaya

नीलम उपाध्याय ने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: @neelamupadhyaya

फिल्म Mr7 से नीलम ने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थीं

Image Source: @neelamupadhyaya

सिद्धार्थ से उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी

Image Source: @neelamupadhyaya

अब कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं

Image Source: @neelamupadhyaya

सिद्धार्थ और नीलम की शादी के लिए प्रियंका भी मुंबई आ गई हैं

Image Source: @manavmanglani