साउथ इंडस्ट्री में सब कुछ सही नहीं है, 2024 का आंकड़ा दिखाता है डरावना सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ती जा रही है

Image Source: imdb

लेकिन इसके बाद भी ये हैरानी की बात है कि तमिल इंडस्ट्री के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं

Image Source: imdb

तमिल फिल्म इंडस्ट्री को 2024 में भारी नुकसान उठाना पड़ा है

Image Source: imdb

हाल ही में टॉलीवुड का 2024 का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है

Image Source: imdb

रिपोर्ट की मानें तो साल 2024 में तमिल इंडस्ट्री में 241 फिल्में रिलीज हुई थीं

Image Source: imdb

इन फिल्मों को रिलीज करने में करीब 3000 करोड़ रुपये का खर्चा आया

Image Source: imdb

लेकिन तमिल इंडस्ट्री 2024 में कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी

Image Source: imdb

सिर्फ 18 फिल्में ही ऐसी रहीं जो अपना बजट निकाल पाईं

Image Source: kanguvathemovie

पूरे 1000 करोड़ तमिल इंडस्ट्री को नुकसान झेलना पड़ा

Image Source: imdb

फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्में-वेट्टैयन, इंडियन 2 ,कंगुवा

Image Source: imdb

वहीं विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा,धनुष की रायन और आमरन ने अच्छी कमाई की थी

Image Source: imdb