जब इस एक्ट्रेस ने कई दिनों तक नहीं धोए बाल, 15 दिन में घटाए 8 किलो वजन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @malavikamohanan_

मालविका मोहनन साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @malavikamohanan_

मालविका अपने हर कैरेक्टर के लिए कड़ी मेहनत करती हैं

Image Source: @malavikamohanan_

2013 में मालविका ने मलयालम फिल्म पट्टम पोल से करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @malavikamohanan_

इस फिल्म में मालविका को दुलकर सलमान के साथ देखा गया था

Image Source: @malavikamohanan_

हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया था

Image Source: @malavikamohanan_

2017 में मालविका को बियॉन्ड द क्लाउड्स में देखा गया था

Image Source: @malavikamohanan_

इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने जमकर मेहनत की थी

Image Source: @malavikamohanan_

बताया जाता है कि अपने रोल में रियलिस्टक दिखने के लिए एक्ट्रेस ने बहुत दिनों तक बाद नहीं धोए थे

Image Source: @malavikamohanan_

फिल्म में वो स्लम में रहने वाली लड़की बनी थीं, जेल सीक्वेंस के लिए उन्होंने 15 दिनों में 8 किलो वजन घटाया था

Image Source: @malavikamohanan_