आरती रवि तलाक के बाद एलिमनी में पति से मांग रहीं इतने रुपए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: indiaforumsglitz

तमिल एक्टर रवि मोहन पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं

Image Source: aarti.ravi

दरअसल वो अपनी पत्नी आरती से तलाक ले रहे है

Image Source: aarti.ravi

एक्टर को हाल ही में चेन्नई में एक शादी में सिंगर केनीशा फ्रांसिस के साथ देखा गया था

Image Source: iam_ravimohan

इसके बाद से दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं

Image Source: iam_ravimohan

वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि तलाक की वजह केनीशा ही हैं

Image Source: iam_ravimohan

इन सबके बीच आरती और रवि मोहन बुधवार को चेन्नई में फैमिली कोर्ट में पेश हुए

Image Source: iam_ravimohan

आरती रवि ने अलग होने के लिए 40 लाख रुपये महीने की एलिमनी की डिमांड की है

Image Source: aarti.ravi

वहीं जज ने आरती और रवि दोनों से कहा कि वह 12 जून 2025 को होने वाली अगली सुनवाई से पहले अपने लिखित जवाब दें

Image Source: iam_ravimohan

आपको बता दें रवि और आरती की शादी 2009 में हुई थी और 2024 में उन्होंने अलग होने का एलान किया था

Image Source: iam_ravimohan