एल 2 एम्पुरान से जुड़े खुल गए कई राज, सिकंदर को देगी पटखनी!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

30 मार्च को सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है

Image Source: @beingsalmankhan

लेकिन इससे 3 दिन पहले मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को पर्दे पर आ रही है

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एल2 एम्पुरान की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ के पार हो गई है

Image Source: imdb

ये फिल्म लूसिफर का सेकेंड पार्ट है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में हैं

Image Source: imdb

एल 2 एम्पुरान बड़ी हिट इसलिए भी हो सकती है क्योंकि इसका पुराना पार्ट सिर्फ 30 करोड़ में बना था

Image Source: imdb

उसने 4 गुना से ज्यादा कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 127 करोड़ कमाए थे

Image Source: imdb

इस फिल्म ने तो यूएई में एमसीयू की कैप्टन मार्वल तक को पीछे छोड़ दिया था

Image Source: imdb

अब जब पुरानी फिल्म इस तरह से कमाल कर रही थी

Image Source: imdb

तो नई फिल्म के ट्रेलर और बज के साथ दूसरा पार्ट भी धूम मचा सकता है

Image Source: imdb