इस साल 150 करोड़ का घाटा खाकर बैठा है मलयालम सिनेमा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

पिछले कुछ सालों में मलयालम में कई मास्टरपीस फिल्में निकली हैं

Image Source: @netflix_in

जिनमें आवेशम प्रेमालू मंजुम्मेल बॉयज द गोट लाइफ जैसी फिल्में शामिल हैं

Image Source: imdb

लेकिन इंडस्ट्री के लिए साल 2025 अब तक कुछ खास नहीं रहा

Image Source: imdb

केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के प्रेसीडेंट जी सुरेश कुमार ने प्रेस से बात करते हुए कहा

Image Source: imdb

फरवरी में 17 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं जिनका टोटल बजट लगभग 75.23 करोड़ रुपये था

Image Source: imdb

इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 23 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Source: imdb

जनवरी महीने की बात करें तो इस इसमें मलयालम सिनेमा की 28 फिल्में रिलीज हुई थीं

Image Source: imdb

जिसकी वजह से 110 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था

Image Source: imdb

दो महीने में मलयालम सिनेमा की कुल 45 फिल्में रिलीज हुईं जिससे ज्यादातर फिल्में फलॉप रहीं

Image Source: imdb

इसकी वजह से इंडस्ट्री को करीब 155 करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान हुआ

Image Source: imdb