होली पर धमाल मचाने वाला गाना 'रंग बरसे' जानें किसने लिखा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

अभी हर जगह होली का माहौल चल रहा है

Image Source: @bollyall_timehits

वैसे तो होली पर बहुत से गाने बने हैं लेकिन होली पर अगर रंग बरसे गाना ना चले तो रंग फीका रहता है

Image Source: @bollyall_timehits

लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली उनके पिता ने लिखा था

Image Source: @bollyall_timehits

जी हां, ये सुपरहिट होली सॉन्ग हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था

Image Source: youtube grab

यह गाना 1981 में आई फिल्म सिलसिला का है जिसे रिलीज हुए 44 साल हो गए

Image Source: @bollyall_timehits

बिग बी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह गाना 16वीं शताब्दी की मीराबाई के भजन से प्रेरित है

Image Source: @bollyall_timehits

मीराबाई का एक भजन 'रंग बरसे ओ मीरा भवन में रंग बरसे' वह काफी सुनते थे

Image Source: youtube grab

बता दें कि इस गाने के 600 से अधिक रीमिक्स बन चुके हैं

Image Source: youtube grab

सालों गुजरने के बाद आज भी यह गाना होली के मौके पर धमाल मचा देता है

Image Source: @bollyall_timehits