इंडस्ट्री में फिर वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस, 2000 करोड़ की हैं मालकिन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rambhaindran_

साउथ एक्ट्रेस रंभा ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: @rambhaindran_

रंभा ने क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और बंधन जैसी सुपरहिट फिल्में कर लोगों का दिल जीत लिया था

Image Source: @rambhaindran_

लेकिन कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कर दिया था

Image Source: @rambhaindran_

अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि रंभा विजय टीवी पर डांस शो की जज के तौर पर वापसी करेंगी

Image Source: @rambhaindran_

रंभा जोड़ी आर यू रेडी के नए सीजन को जज करेंगी

Image Source: @rambhaindran_

उनके सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के भी कयास लगाए जा रहे हैं

Image Source: @rambhaindran_

फिल्ममेकर कलईपुली एस थानू ने खुलासा किया रंभा के पास 2000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है

Image Source: @rambhaindran_

साथ ही फिल्ममेकर ने बताया कि रंभा ने उनसे एक फिल्म के लिए मौका मांगा है

Image Source: @rambhaindran_

जिसके बाद कलईपुली ने एक्ट्रेस को भरोसा दिलाया कि वो उन्हें एक अच्छा प्रोजेक्ट देंगे

Image Source: @rambhaindran_