क्या पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन अपना नाम बदलेंगे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े

Image Source: alluarjunonline

साथ ही अल्लू अर्जुन को भारत के सबसे दमदार सितारों में से एक बना दिया

Image Source: alluarjunonline

इसी बीच सुपरस्टार के नाम को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं

Image Source: alluarjunonline

ऐसा कहा जा रहा है कि अल्लू अपने नाम में बदलाव करने का सोच रहे हैं

Image Source: imdb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लु ज्योतिषी की सिफारिश पर अपने नाम में दो U और दो N जोड़ने की सोच रहे हैं

Image Source: imdb

यह कदम उनकी सफलता को और बढ़ाने और उनके करियर को मजबूत करने के लिए है

Image Source: imdb

हालांकि इन दावों का अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है

Image Source: imdb

अल्लू अर्जुन अपने अगले प्रोजेक्ट्स के चलते भी सुर्खियों में हैं

Image Source: imdb

वो एटली की AA22 और त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं

Image Source: imdb