अल्लू अर्जुन को नहीं पसंद बॉलीवुड शब्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alluarjunonline

हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की सेक्सेस मीट का आयोजन किया गया था

Image Source: alluarjunonline

उन्होंने कहा हिंदी सिनेमा से जिन लोगों ने हमारी फिल्म को सपोर्ट किया है उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं

Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड को भी लेकर अपने विचार रखे थे

Image Source: alluarjunonline

उन्होंने कहा मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं

Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन ने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार सिंह का आभार व्यक्त किया था

Image Source: aryasukku

उन्होंने कहा फिल्म एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना होती है

Image Source: alluarjunonline

उन्होंने पुष्पा की पूरी टीम को धन्यवाद कहा था जिन्होंने अपने पांच साल इस फिल्म को दिए है

Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन ने कहा जिसने पांच मिनट का भी कोई कॉन्ट्रीब्यूशन दिया उन्हें भी धन्यवाद करता हूं

Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन ने कहा गणेश ने मुझे डांस के साथ एक्सप्रेशन भी सिखाए थे

Image Source: alluarjunonline

उन्होंने कहा अगर मैं किसी का नाम भूल गया हूं तो उसके लिए माफ कर दीजिए मुझे

Image Source: alluarjunonline