यश की ये फिल्म कई हजार करोड़ कमाएगी, साउथ वालों की पक्की प्लानिंग जान लीजिए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-thenameisyash

फिल्म केजीएफ के बाद से ही फैंस यश की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: insta-thenameisyash

यश की नई फिल्म टॉक्सिक की अगस्त 2024 से ही शूटिंग चल रही है

Image Source: IMDb

इसके साथ ही ये फिल्म पैन वर्ल्ड बनने जा रही है

Image Source: IMDb

बता दें इससे पहले कोई भी इंडियन फिल्म नहीं कर पाई है ये कारनामा

Image Source: insta-thenameisyash

दरअसल मेकर्स ने इंटरनेशनल ऑडियंस का ध्यान खींचने का इंतजाम कर लिया है

Image Source: IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉक्सिक कन्नड़ और इंग्लिश दोंनों लेंग्वेज में शूट की जाएगी

Image Source: IMDb

दो भाषाओं में शूट करने के बाद इंडिया और इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए डिफरेंट लैंग्वेज में इसकी डबिंग कराई जाएगी

Image Source: IMDb

इस कारनामे की वजह से ये फिल्म पैन इंडिया से पैन वर्ल्ड बन जाएगी

Image Source: insta-thenameisyash

40 प्रतिशत बजट बढ़ने के साथ ये फिल्म इंडिया की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है

Image Source: insta-thenameisyash