सूर्यवंशी से निहारिका रायजादा लाइलाइट में आ गईं हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की खूबसूरती की चर्चा हो रही है.

निहारिका रायजादा अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं

सूर्यवंशी से पहले निहारिका रायजादा 'टोटल धमाल' और 'मसान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

निहारिका रायजादा वैसे तो मेडिकल साइंटिस्ट हैं लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय की तरफ अपना रुख कर लिया.

निहारिका रायजादा दिवंगत बॉलीवुड म्यूजिशियन ओपी नय्यर की पोती हैं जो अपने कातिलाना अंदाज से सुर्खियां बटोरती हैं

अक्षय कुमार के संग निहारिका रायजादा ने दूसरी बार काम किया है. इससे पहले बेबी में भी छोटी सी भूमिका में नजर आ चुकी हैं.

सूर्यवंशी में निहारिका रायजादा तारा की भूमिका निभा रही हैं. दर्शक इस कैरेक्टर में उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

निहारिका रायजादा मिस इंडिया यूके 2010 भी रह चुकी हैं. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड में निहारिका रनरअप रही थीं.