दिवाली के बाद पड़ने वाला भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है.

इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक करके उनकी लंबी आयु और जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं.

भाई दूज के दिन भाई बहनों के प्यार को बनाए रखने के लिए ये विशेष उपाय बहुत कारगार है.

मान्यता है कि इस दिन रोली की जगह भाई के माथे पर अष्टगंधा तिलक लगाना शुभ माना जाता है.

भैया दूज के दिन बहनें माथे पर तिलक लगाकर, सूखा नारियल देती हैं. लेकिन इस दिन कलाई पर सतरंगी कलावा बांधना शुभ माना जाता है.

कहते हैं सतरंगी कलावा बांधने से भाई और बहन दोनों के सुखों में बढ़ोतरी होती है. और कष्ट दूर हो जाते हैं.

इस दिन कलम और दवात की पूजा की जाती है. इसलिए भाई अपनी बहन को काले रंग का पेन गिफ्ट करें तो अच्छा होता है.

सुबह भाई को तिलक करने के बाद शाम के समय दोमुखी दीपक शाम के समय घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाना चाहिए.

सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जलाने से भाई-बहन के जीवन की हर विपदा का नाश होता है.

अगर भाई-बहनों में लंबे समय से मतभेद चल रहा है तो राई, लौंग और उड़द को भाई के सिर से वार के कपूर से जला दें. इससे रिश्तों में मधुरता आती है.