सोनू निगम पर 20 फरवरी को एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान हमला हुआ था



इस घटना में सिंगर की टीम के सदस्य नीचे गिर गए



धक्कामुक्की में सोनू के करीबी रब्बानी को काफी चोटें आईं



सोनू निगम से पहले भी कुछ गायक इस तरह की घटनाओं का शिकार हुए हैं



कैलाश खेर भी इस तरह के हमले का शिकार हो चुके हैं



कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान कैलाश पर बोतलें फेंकी गईं



गुरु रंधावा भी इस तरह की घटना का सामना कर चुके हैं



वैंकवूर में कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद उनपर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था



उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी इस लिस्ट में शामिल हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य की बात से नाराज होकर लड़की ने पब में उन्हें थप्पड़ मार दिया था



बता दें कि आदित्य अब तक कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं