एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला आज 22 फरवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं



शिल्पा ने पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी से अपने करियर की शुरुआत की थी



इसके बाद वह साल 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी में नजर आई थीं



शिल्पा को पहचान शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से मिली थी



फिल्म में उन्होंने सीनियर खिलाड़ी बिंदिया नायक का किरदार निभाया था



इसके बाद शिल्पा शुक्ला फिल्म बीए पास में नजर आई थीं



इस फिल्म में उन्होंने इंटीमेट सीन दिए थे



इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिला था



फिल्मों के अलावा शिल्पा ने राजूबेन, बुलेट जैसी शॉर्ट फिल्मों में काम किया है



शिल्पा ने टीवी सीरियल सावधान इंडिया में भी काम किया



आखिरी बार वह क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज में नजर आई थीं