सोनू निगम संग हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान हाथापाई हुई है



सोनू निगम और उनके दोस्त रब्बानी पर इवेंट के दौरान हमला हुआ



इस घटना के बाद सोनू निगम को पहली बार पिता संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया



सोनू ने इस मामले में चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है



सोनू को उनके पिता अगम कुमार निगम संग मंबई से रवाना होते हुए देखा गया



सोनू निगम से इस दौरान पैपराजी ने उनके हेल्थ के बारे में भी अपडेट लिया



सोनू ने स्माइल देते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है



दरअसल सोनू कॉन्सर्ट के बाद स्टेज से नीचे उतरे तो एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया



सोनू को बचाने हरि और रब्बानी गए तो उन्हें भी धक्का दिया गया, जिसके बाद सिंगर सीढ़ियों पर गिर गए



रिपोर्ट कि मानें तो वो अनजान शख्स विधायक प्रकाश फटेरपेकर का बेटा बताया जा रहा है