सोनू निगम का विवादों से पुराना नाता हैं



बीते दिन ही लाइव कॉन्सर्ट में उनके साथ एक शख्स ने हाथापाई की



इस मामले में सिंगर ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है



इससे पहले भी सोनू कई कॉन्ट्रोवर्सी में घिर चुके हैं



अजान से राधे मां तक ये है सोनू निगम की 5 कॉन्ट्रोवर्सी



सुशांत सिंह की मौत के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर आवाज उठा कर वह विवाद में घिरे थे



अजान पर ट्वीट कर सोनू निगम की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं



सोनू निगम जेट एयरवेज में सफर के दौरान गाना गाकर विवादों में फंस गए थे



साल 2015 में राधे मां का समर्थन करना सोनू निगम को भारी पड़ गया था



2015 में किसान के आत्‍महत्‍या मामले में आप के नेता कुमार विश्‍वास का समर्थक कर विवादों से घिरे